Breaking News

बकरीद पर रिश्तेदारों के घर गए अमजद के घर में चोरों का कहर,लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

झारखंड धनबाद जिले के  रामकनाली ओपी क्षेत्र के केसलपुर ग्राउंड के समीप रहने वाले अमजद अंसारी के घर में चोरों ने बकरीद के मौके पर धावा बोल दिया। अमजद अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाकर ताला तोड़ा और घर में रखी लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

घटना का खुलासा तब हुआ जब अमजद के भाई ने घर का दरवाजा टूटा हुआ पाया। उसने तुरंत इसकी सूचना अपने भाई और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

धनबाद में जहरीले गैस रिसाव से 2 महिलाओं की मौत, कई बीमार, आक्रोशित लोगों ने धनबाद-रांची मुख्यमार्ग किया जाम

धनबाद : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित चिल्ड्रन पार्क के निकट अग्नि व भू-धसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *