
बाघमारा : राजकीय मध्य विद्यालय नावागढ़ में बुधवार को कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क सायकिल वितरण किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो उपस्थित थे।विद्यालय परिवार द्वारा विधायक श्री महतो को गुलदस्ता व माला पहनाकर स्वागत किया।उन्होंने छात्र-छात्राओं के बीच 26 साइकिल वितरण किया।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि धीरेन लाला,मुखिया प्रतिनिधि दिलीप विश्वकर्मा,सीएमसी अध्यक्ष बबली देवी,सीआरपी नीरज कुमार लाला,प्रधानाध्यापक इरफान अनवर,माणिक चंद्र दास, गोपाल रविदास,विपुल कुमार,मधु अम्बष्ठा,प्रदीप रवानी,सुरेन महतो,तेजू रवानी,विनोद रवानी,भवानी रवानी आदि शामिल थे।