महुदा: दिनांक 3/10/2024 को राधा नगर के पहाड़ी मंदिर विकास समिति के एव मुख्य यजमान के आमंत्रण पर समाज सेवी कन्हाई चौहान कलश यात्रा मे सम्मिलित होकर मां दुर्गा का लिया आशीर्वाद और सारे बाघमारा वाशियो का सुख समृद्धि की कामना की
मौके पर मुख्य रूप से धीरेंद्र कुमार रवानी मीना देवी, नारायण रवानी राधिका देवी, दक्कू रवानी कलावती देवी, बच्चों रवानी हपमा देवी, शिवचरण मोहाली जल देवी. पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सभी आयोजक कर्ता के साथ और भी गण्यमान्य लोग उपस्थित थे