
अंगारपथरा: अंगारपथरा ओपी में मंगलवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने की, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में पर्व के दौरान सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई। ताजिया जुलूस की ऊँचाई, मार्ग निर्धारण और समय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही जुलूस के समय विद्युत आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय भी लिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
थाना प्रभारी ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह से बचें और प्रशासन का सहयोग करे।
बैठक में एएसआई आनंद विश्वास, एएसआई धीरेंद्र कुमार, एएसआई अकबर हुसैन के साथ-साथ समाजसेवी श्रीकांत सिंह, पार्षद छोटू सिंह, सुलेमान अंसारी, आनंद,अमित कुमार, राहुल कुमार, कारण कुमार, लाल बहादुर सिंह, रौनक, सरफराज हुसैन, मुन्ना मुखिया, अंसारुल अंसारी, मोहम्मद तनवीर अंसारी, मनोज सिंह, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, शमशेर अंसारी, मनोज कुमार, सूरज कुमारमोहम्मद अफजल हुसैन, और टिंकू अंसारी समेत कई लोग उपस्थित रहे।