
धनबाद :बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी के कोयले का रिजर्व प्राइस बढ़ाने के विरोध में रोड सेल, विस्थापित असंगठित मजदूर गुरुवार को आंदोलन पर उतर आये और कोलियरी का चक्का जाम कर दिया.
इस दौरान मजदूरों ने कोलियरी का उत्पादन व डिस्पैच पूरी तरह ठप कर दिया. आंदोलनकारी बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कोयले के रेट में बढ़ोतरी किये गये रिजर्व प्राइस को घटाने की मांग कर रहे थे. नेतृत्व कर रहे असंगठित मजदूर नेता मुखिया विनोद महतो तथा संघ के अध्यक्ष किशोर सिंह ने बताया कि कोयले का रिजर्व प्राइस बढ़ा दिये जाने से डीओ नहीं लग रहा है, जिससे मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन 15 मई को रोड सेल, विस्थापित मजदूर एवं डीओ धारको के साथ हुई वार्ता में रिजर्व प्राइस घटाकर ऑफर देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक आश्वासन पूरा नहीं किया गया. जब तक रिजर्व प्राइस को घटाकर ऑफर नहीं दिया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कोलियरी मैनेजर पी पांडेय, एरिया सेल्स मैनेजर प्रमेंद्र कुमार तथा डिस्पैच अधिकारी रंधीर वर्णवाल आंदोलनरत मजदूरों से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया, लेकिन वे अपनी मांग पर अडे रहे. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी था. मौके पर मनोज चौहान, गणेश सिंह, विनय रविदास, गुड्डू महतो, संतोष महतो, मदन साव, राजू सिंह, राजू चौहान, गौतम सिंह, मनोज सिंह, राजू डे, चंदन महतो, लक्ष्मण तिवारी, अजय सिंह, सोम रवानी, बेटी रवानी, बेबी देवी, रुक्मिणी देवी आदि थे.