
धनबाद, जिले के जोगता थाना क्षेत्र में बुधवार को देर रात पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम करते हुए एक शातिर अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और रात्रि के समय मोटर साइकिल से भ्रमण कर रहे हैं। इसी के आलोक में पुलिस ने पुराना श्याम बाजार स्थित सीआईएसएफ कैंप के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (पंजीयन संख्या JH10CZ 6099) पर सवार एक संदिग्ध को रोका गया।
तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिनके पेंदे पर KF 7.65 अंकित था। गिरफ्तार युवक की पहचान रोशन कुमार उर्फ रोशन भारती (उम्र लगभग 28 वर्ष), पिता – रामचंद्र भुइयाँ उर्फ राजकुमार भारती, निवासी – सिजुआ 10 नंबर मोड़, थाना – जोगता, जिला – धनबाद के रूप में की गई है।
पूछताछ में रोशन ने अपने अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए वह अपने सहयोगियों के साथ सक्रिय रूप से योजना बना रहा था।
बरामद सामान:
1. एक देशी पिस्टल
2. दो जिंदा कारतूस (KF 7.65 अंकित)
3. टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (JH10CZ 6099)
4.अपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त रोशन भारती का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
जोगता थाना कांड संख्या 01/2018 (धारा 452, 386, 387, 427, 323, 504, 506, 34 भा.दं.वि.)
जोगता थाना कांड संख्या 03/2025 (धारा 191(2), 191(3), 109, 126(2), 115(2), 352, 351(3) BNS एवं 27 आर्म्स एक्ट)
पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी एक बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते रोकने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।