
धनबाद बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र अंतर्गत संचालित जमुनिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मे कार्यरत गीता देवी का सेन्ट्रल अस्पताल धनबाद मे इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गई। मृतक के परिजन व स्थानीय यूनियन प्रतिनिधीयो ने नियोजन की मांग को लेकर ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय मे शव के साथ किया प्रदर्शन। काफी मशक्कत के बाद बीसीसीएल प्रबंधन के मृतक के पुत्र रमेश कुमार रविदास को नियोजन पत्र सौपा। ड्यूटी से घर जाने के क्रम मे तबीयत खराब हो जाने से जमुनिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मे कार्यरत महिला कर्मी गीता देवी को आनन फानन मे परिजन अस्पताल लेकर गये जहा चिकित्सक नेजांच पड़ताल कर बेहतर इलाज के लिए सेन्ट्रल अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया जहा इलाज के दौरान शनिवार की अहले सुबह-सुबह मौत हो गई। कर्मी की मृत्यु के उपरांत मृतिका की पुत्र अपने परिजनों के साथ ब्लॉक टू के क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य गेट पर शव रखकर नियोजन व मुआवजा देने की मांग करने लगे। महिला कर्मी की मृत्यु की सूचना मिलते ही ब्लॉक टू क्षेत्र के सभी युनियन के प्रतिनिधि व बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो सहित अन्य लोग मृतिका के आश्रित को तत्काल नियोजन देने की मांग करने लगे। स्थिती गंभीर होते देख कर ब्लॉक टू क्षेत्रीय प्रबन्धन द्वारा तत्काल सभी युनियन प्रतिनिधियों की एक आपात बैठक महा-प्रबन्धक कार्यालय में हुई। बैठक के दौरान यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि मृतिका गीता देवी के पुत्र रमेश कुमार रविदास को तत्काल प्रोविजनल नियोजन दिया जाए। अगर ऐसी स्थिति मृतिका के पुत्र को तत्काल प्रोविजनल नियोजन नहीं दिया जाता है तो क्षेत्र का उत्पादन ठप्प कर दिया जाएगा। इस पर प्रबन्धन प्रतिनिधि ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस स्थिति में इनके प्रोविजनल नियोजन के जगह तीस दिनों के अंदर प्रपत्र जमा करने के उपरांत स्थायी नियोजन देने हेतु दावा करने का प्रस्ताव रखा गया परन्तु इस पर यूनियन प्रतिनिधि सहमत नहीं हुए। काफी लम्बी वार्ता व बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो के हस्तक्षेप के बाद यूनियन एवं प्रबन्धन के बीच नीचे लिखे विन्दुओं पर सहमति हुयी जिसमें मृतिका के पुत्र रमेश कुमार रविदास जिसका नाम सेवा अभिलेख में दर्ज है, उन्हें तत्काल प्रोभिजिनल नियोजन पर सहमति हुई। मृतक के पुत्र को प्रोभिजिनल नियोजन देने की तिथि से 60 दिनों के अन्दर स्थायी नियोजन हेतु सभी आवश्यक दस्तावेजों को कोलियरी व ब्लॉक टू क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। अन्य देय राशियों का भुगतान नियमानुसार तत्काल कर दिया जाएगा। मौके पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, गोपाल मिश्रा, उत्तम पाण्डेय, तुलसी साव, गोपाल चंद्र गोप, मुरारी पाण्डेय, प्रताप कुमार वर्णवाल
सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।