
धनबाद-झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पैसे के लिए धनबाद अंचल कार्यालय (सीओ ऑफिस) पहुंचीं महिलाएं आपस में ही भिड़ गयीं. उन्होंने एक दूसरे की चप्पलों से पिटाई कर दी.
महिलाएं इतनी आक्रोशित थीं कि अंचल गार्डों को भी पीट दिया. मंईयां सम्मान योजना के पैसे नहीं मिलने से महिलाएं परेशान थीं और जानकारी लेने अंचल कार्यालय पहुंची थीं.
मारपीट करतीं महिलाएं और उन्हें शांत कराते पुलिसकर्मी
कतार तोड़ने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
मंईयां सम्मान योजना को लेकर धनबाद अंचल कार्यालय में शनिवार को महिलाएं आपस में भिड़ गयीं. कतार तोड़ने को लेकर कहा-सुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे की चप्पल से जमकर कर पिटाई कर दी. इस घटना से अंचल कार्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया. हालांकि स्थानीय पुलिसकर्मियों ने दोनों महिलाओं को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रित किया. महिलाओं ने अंचल गार्ड की भी पिटाई कर दी.
महिलाओं की लगातार बढ़ रही है भीड़
धनबाद अंचल कार्यालय में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित महिलाओं को भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. महिलाओं के आक्रोश का सामना अंचल कार्यालय के कर्मियों को करना पड़ रहा है. योजना के क्रियान्वयन में हो रही देरी व प्रक्रियागत समस्याओं के कारण महिलाओं के बीच असंतोष है. अंचल कार्यालय पहुंचीं महिलाओं ने झारखंड सरकार से इस मामले में विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की है, ताकि लाभार्थी महिलाओं योजना का लाभ मिल सके.
पूर्व में भी प्रदर्शन कर चुकी हैं महिलाएं
मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित महिलाएं इससे पहले जनवरी माह में अंचल कार्यालय में प्रदर्शन किया था. इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने कार्यालय में लगे मंईयां योजना का पोस्टर फाड़ कर उसे आग के हवाले भी कर दिया था. साथ ही अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की थी.
आवेदनों की त्रुटि ठीक कराने पहुंच रहीं महिलाएं
मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित बड़ी संख्या में महिलाएं हर रोज अंचल कार्यालय पहुंच रही है. खासकर सोमवार, बुधवार व शनिवार को महिलाओं की सर्वाधिक भीड़ हो रही है. कारण इस दिन आवेदनों की जांच के लिए विशेष दिन निर्धारित किया गया है. ऐसे में बड़ी संख्या में महिलाएं अंचल कार्यालय अपनी आवेदन की त्रुटि ठीक कराने पहुंच रही है. साथ ही यह भी जानने को महिलाएं अंचल कार्यालय पहुंच रही है कि उनके खातों में राशि कब आयेगी.
75 हजार महिलाओं का पैसा होल्ड
मंईयां सम्मान योजना के तहत सरकार योग्य लाभार्थियों के खातों में 2500 रुपये प्रति माह दे रही है. सूचना के मुताबिक धनबाद जिले में अब तक 2.54 लाख महिलाओं को योजना की तीन माह (जनवरी, फरवरी व मार्च) की राशि दी जा चुकी है, जबकि 75 हजार खातों में भुगतान रुका हुआ है. वहीं 50 हजार खातों में आधार लिंक नहीं होने के कारण राशि अटकी हुई है. प्रक्रिया पूरी होते ही सभी महिलाओं को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.