
धनबाद: होली और रमजान के मद्देनजर जोगता और लोयाबाद थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मोटरसाइकिल दस्ता निकालकर क्षेत्र का गश्त किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देना था कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधबार को जोगता थाना प्रभारी पवन सिंह और लोयाबाद थाना प्रभारी पिकु प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने मोटरसाइकिल दस्ता निकालकर पूरे क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर गश्त किया। यह दस्ता जोगता और लोयाबाद के संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा, जिससे पूरे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश गया।
सख्त निगरानी और अलर्ट पुलिस
संयुक्त मोटरसाइकिल दस्ते में कई पुलिसकर्मी शामिल थे, जो हाईवे, मुख्य बाजार, घनी आबादी वाले इलाकों और संभावित संवेदनशील जगहों से होकर गुजरे। दस्ते की यह कार्रवाई इलाके में चर्चा का विषय बनी रही। लोगों ने इसे पुलिस की सक्रियता का सकारात्मक संकेत माना और शांति बनाए रखने की पहल का स्वागत किया।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उन्हें अफवाहों से बचने व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी पवन सिंह ने कहा, “हमारी कोशिश है कि कोई भी असामाजिक तत्व होली और रमजान के दौरान शांति भंग करने की हिम्मत न करे। पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।”
लोयाबाद थाना प्रभारी पिकु प्रसाद ने भी कहा कि “संयुक्त गश्त का मकसद शांति व्यवस्था बनाए रखना है। कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।”
क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील
संयुक्त मोटरसाइकिल दस्ते के भ्रमण से जोगता और लोयाबाद क्षेत्र मानो पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। हर गली-मोहल्ले और चौक-चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी देखी गई, जिससे असामाजिक तत्वों में डर और आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ।
पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों से भी अपील की गई कि वे किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें।