
आधारभूत सुविधाओं के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रह जाए छात्र- शत्रुध्न महतो
छात्र – छात्राओं के बीच शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई पाठ्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है, इस क्रम में शुक्रवार को नया प्राथमिक विद्यालय नावागढ़ मोदक टोला में पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के बीच “मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बाघमारा विधायक श्री शत्रुध्न महतो” के कर कमलों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर पाठ्य सामग्री किट का वितरण किया गया, छात्र- छात्राओं को नि: शुल्क पाठ्य सामग्री प्राप्त होने से उनके बीच में खुशी की एक अलग सी लहर देखने को मिला, कुल 71 छात्रों के बीच सामग्री वितरण किया गया,
बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि विद्यालय की मूलभूत समस्याओं के बारे में आभास हो गया, हमारा प्रयास रहेगा कि विद्यालय के मूलभूत समस्याओं का निदान के लिए हम प्रयत्नशील रहेंगे, विद्यालय के शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधाओं के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रह जाएं छात्र,
मौके पर सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश प्रवक्ता बिनोद कुमार रवानी ने कहा कि शिक्षा के महत्व को लेकर बाबा साहेब ने कहा था कि, शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा वो दहाड़ेगा. क्योंकि उनका मानना था कि, गरीब और वंचित समाज को यदि प्रगति करनी है तो इसका एकमात्र जरिए शिक्षा ही है,
प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मोदक ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों को ये सामग्रियां दी गई है, इससे बच्चों को पढ़ने-लिखने में सुविधा होगी,
मौके पर संकुल साधन सेवी नीरज कुमार लाला, बिनोद कुमार रवानी, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मोदक, सहायक अध्यापिका अनिता देवी, रसोइया तुलसी देवी, लक्ष्मी देवी, विद्यालय प्रबंधक समिति सुनीता देवी, वन्दना देवी, संतोष बाऊरी, श्याम धीबर, बहादुर धीबर, विशु सूत्रधर, शेख डब्लू, हसीबा बिबी,शमीम अंसारी,ज्योत्सना देवी,लालु मोदक, गंधारी देवी, दिनेश कालिन्दी, सुबल घीबर,आदि अभिभावकगण मौजूद थे,