छठ महापर्व में छठव्रतियों के सुविधा एवं समस्या को लेकर जोगता स्थित सेंद्रा छठ घाट का सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद, कनकनी कोलियरी प्रबंधक नारायण प्रसाद, अजय सिंह ने घाट का निरीक्षण किया। सफाई को लेकर स्थानीय श्रद्धालु, समाजसेवियों के साथ बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग प्रबंधन सक्रिय हो गए। अधिकारियों को घाट से जुड़ी समस्याओ से अवगत कराते हुए पर्व से पहले समाधान की मांग की। मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव सुखदेव विद्रोही, छोटु रवानी, नुर हुसैन, राम विलास यादव, दिपक महतो, हैदर अली आदि मौजूद थे।
Check Also
धनबाद : पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी तोपचांची झील- मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू
Gomoh : राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार की दोपहर तोपचांची …