Ranchi : झारखंड में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जायेगी. चुनाव की घोषणा होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी. दरअसल इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने दोपहर तीन बजकर 30 मिनट में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड के साथ महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव की घोषणा होगी.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है. जबकि पंचम झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2024 को पूरा होगा. पिछले दिनों मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम ने झारखंड का दौरा किया था. सभी पार्टियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया गया था. नेताओं ने दीपावली, छठ के अलावा राज्य गठन का हवाला देते हुए 15 नवंबर के बाद चुनाव कराने का अनुरोध किया था. इस बात की पूरी संभावना है कि झारखंड में अधिकतम तीन चरण में चुनाव कराये जायेंगे. 2019 में झारखंड में पांच चरण में चुनाव हुए थे.