कतरास।शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा के मौके पर भट्टमुरना काली मंदिर प्रांगण में स्थापित मां दुर्गा पुजा पंडाल का बुधवार को कांग्रेस नेता रोहित यादव ने उद्घाटन किया।
मौके पर समिति के द्वारा कांग्रेस नेता रोहित यादव को अंग वस्त्र देकर एवं माला पहनकर स्वागत किया गया।
उद्घाटन समारोह में मौके पर रणधीर ठाकुर मंदिर के पुजारी मनोज पांडे , प्रकाश यादव,सौकत अली पप्पू दूबे ,सोनू शर्मा ,दीपक सिंह भोला दास शशि सिंह विशाल यादव मुलायम ,कल्लू ,गुड्डू जाग़ीरा, राजू यादव ,राजा सिंह ,बबलू सिंह,मों मिराज ,सूरज रमेश रजक अभिषेक महतो रणजीत यादव, अनुराग आदि मौजूद रहे। समिति ने मौजूद सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।