
सिजुआ:जोगता थाना के नए थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार को पत्रकार के समुह ने बुके देकर किया स्वागत और थाना प्रभारी ने कहा कि अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने का कार्य करूंगा उक्त मौके पर स्वतंत्र 11 न्यूज़ के चैनल हेड आदित्य चौहान, लाइव हिंदुस्तान न्यूज़ 24 के ब्यौरो चीफ कृष्णा नोनिया, वंदे भारत टीवी के इडिटर इम्तियाज अंसारी, कोईलांचल टाइम्स न्यूज़ के इडिटर बिक्रम कुमार,
दिल्ली क्राइम न्यूज़ के ब्यूरो चीफ मिलन पाठक, इंडियन क्राइम न्यूज़ के ब्यौरो चीफ मिथिलेश पांडे, व्योम टीभी के रिपोर्टर पप्पू भारती, न्यूज़ 10 के रिपोर्टर पप्पू गुप्ता, न्यूज फ्लस के रिपोर्टर अभिषेक रंजन,आदि पत्रकार उपस्थित थे