
धनबाद : महानगर भाजपा ने गुरुवार को झारखंड सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध मार्च निकाला। जिला परिषद मैदान से शुरू हुआ यह आक्रोश मार्च रणधीर वर्मा चौक तक पहुंचा। मार्च में सांसद ढुल्लू महतो, विधायक राज सिन्हा और रागिनी सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
भाजपा नेताओं ने इस दौरान झारखंड सरकार पर वादों से मुकरने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि सरकार बार-बार जल, जंगल और जमीन की रक्षा की बात करती है, लेकिन हकीकत में जनता का हक सुरक्षित नहीं है।
उन्होंने नागड़ी प्रकरण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार आदिवासियों और आम लोगों के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह विफल रही है। इसी क्रम में सांसद ने सूर्य हांसदा की मौत पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यह मामला एनकाउंटर है या हत्या—सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई जांच बेहद जरूरी है।
ढुल्लू महतो ने कहा मैं झारखंड की 3.5 करोड़ जनता की ओर से सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। जांच के बाद दोषियों की पहचान होनी चाहिए और उन्हें सजा भी मिलनी चाहिए।