
कतरास : श्री श्री रानी सती दादी मंदिर कतरास मे 27वां तीन दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को भव्य शोभा सह कलश यात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा भगत सिंह चौक, कतरास बाजार, कलाली फाटक, गुहीबांध, कतरास थाना चौक होते हुए दादी मंदिर पहुंची. शोभा यात्रा में शामिल लोग दादी की जयकारा लगा रहे थे. 201 महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में कलश लेकर चल रही थीं, जबकि 151 युवतीयां हाथों में निसान लेकर चल रही थीं. कतरास के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्प बरसाये. शोभा यात्रा में धनबाद के गुनी भाई की टीम द्वारा श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया. बनारस से आयी अघोरी टीम ने अजगर के साथ शिव तांडव की प्रस्तुति दी, जबकि कोलकाता के कार्तिक गोरिला टीम ने मां काली, महाबली तथा वनमानुष की जीवंत प्रस्तुति पेश की. आचार्य अजय शर्मा एवं विजय पंडित ने मुख्य यजमान अमित सोनी एवं उनकी पत्नी श्वेता एवं सुमित खंडेलवाल को पूजा-अर्चना करायी.
शोभा यात्रा में विधायक शत्रुघ्न महतो, समाजसेवी रोहित यादव, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।