Breaking News

धनबाद : सीएमडी समीरन दत्ता ने किया कल्याण मंडपम का उद्घाटन

धनबाद : बीसीसीएल ने कार्मिक नगर कॉलोनी में नवनिर्मित आधुनिक सामुदायिक भवन कल्याण मंडपम का शनिवार को उद्घाटन किया. सीएमडी समीरन दत्ता ने निदेशक (मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया व निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय की उपस्थिति में इस सभागार को स्थानीय समुदाय को समर्पित किया.

कल्याण मंडपम एक वातानुकूलित, आधुनिक बहुउद्देशीय सभागार है, जो सामाजिक आयोजनों, बैठकों, समारोह एवं बीसीसीएल के आंतरिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मंच प्रदान करेगा.

भवन के संचालन के लिए बनायी जायेगी समिति

इस दौरान सीएमडी श्री दत्ता ने कहा कि इस तरह के सामुदायिक ढांचे न केवल सुविधाजनक स्थल उपलब्ध कराते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और सामुदायिक भागीदारी को सुदृढ़ करते हैं. उन्होंने कहा कि कल्याण मंडपम के संचालन एवं रखरखाव के लिए स्थानीय निवासियों की एक समिति गठित की जायेगी. इसकी पहल इनमोसा द्वारा की गयी थी, जिसे प्रबंधन ने सकारात्मक रूप से स्वीकार कर साकार किया है. कार्यक्रम में महाप्रबंधक (सिविल) अशोक कुमार, महाप्रबंधक (प्रशासन) सुरेंद्र भूषण, इनमोसा से कुश कुमार सिंह के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे.

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

धनबाद में जहरीले गैस रिसाव से 2 महिलाओं की मौत, कई बीमार, आक्रोशित लोगों ने धनबाद-रांची मुख्यमार्ग किया जाम

धनबाद : धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित चिल्ड्रन पार्क के निकट अग्नि व भू-धसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *