
धनबाद : कतरास, छाताबाद, गुहीबांध, छडीदारडीह, अंगारपथरा, सिजुआ, लोयाबाद आदि क्षेत्र में शांतिपूर्ण मुहर्रम पर्व संपन्न हो गया. कतरास शहर के विभिन्न अखाड़ा दलों ने ताजिया के साथ निकाला जुलूस. कतरास थाना चौक पर कतरास शहर के विभिन्न अखाड़ा दलों के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज खेल दिखाएं. कतरास बाजार मस्जिद मोहल्ला मुहर्रम कमेटी द्वारा जुलूस के साथ ताजिया निकल गई. इसके पूर्व मोहर्रम कमेटी द्वारा एक सादे समारोह आयोजित कर अखाड़ा में आने वाले अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. कतरास बाजार मस्जिद पट्टी में बाघमारा के अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो, कतरास थानेदार असित कुमार सिंह, डॉ उमाशंकर सिंह, डॉ स्वतंत्र कुमार, जावेद रजा, मो मोनू,मो लालू, मो नदीम, मो मुख्तार, उदय वर्मा, विष्णु चौरसिया,गंगा गौशाला के महासचिव महेश अग्रवाल, रंजीत जयसवाल, निताई चन्द्र दे,अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, राजेश स्वर्णकार , अमरनाथ स्वर्णकार, मुन्ना सिद्दीकी, पत्रकार विनय वर्मा, सोहन विश्वकर्मा, दीपक गुप्ता,मो राजा, सुमन कुमार सिंह आदि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. छाताबाद में समाजसेवी मो शहाबुद्दीन, माधव सिंह, विकास बजरंगी ,रिकी सरदार, जियाउल हक मो रियाज आदि को सम्मानित किया गया.