
रांची : रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों की पंचायत और नगर निकाय के वार्डों में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत हुई। शिविरों में न केवल योजनाओं की जानकारी दी गई, बल्कि मौके पर ही परिसंपत्ति वितरण, स्वीकृति पत्र वितरण और आवश्यक दस्तावेज दिया गया।
इस दौरान आम लोगों की समस्याओं को लेकर लाभुकों के आवेदनों का निष्पादन भी किया गया। मौके पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, दिव्यांग, विधवा) के नए और लंबित स्वीकृति पत्रों का वितरण, सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत धोती, साड़ी एवं लुंगी का वितरण, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को परिसंपत्ति (ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर आदि) वितरण सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार का संकल्प है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर तक चलने वाले सेवा का अधिकार सप्ताह में जिले के सभी प्रखंड और वार्डों में इसी प्रकार जनसेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के बीडीओ-सीओ और विभागीय कर्मी पूरे दिन शिविरों में उपस्थित रहे।
शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग उमड़े और एक ही छत के नीचे विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।