Breaking News

साइक्लोनिक सर्कुलेशन: झारखंड के छह जिलों में रेड अलर्ट

सोमवार सुबह से सभी जिलों में तेज बारिश की संभावना

Ranchi:बांग्लादेश के तट पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में देखने को मिला. राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

सोमवार की अहले सुबह से राज्य के लगभग सभी जिलों में तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में छह जिले गुमला, खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला खरसांवां, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं रांची, लोहरदगा, लातेहार, पलामू व गढ़वा में ऑरेंज और चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो व धनबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 16 व 17 सितंबर को गढ़वा, पलामू, लातेहार में ऑरेंज अलर्ट, वहीं चतरा, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा रह सकती है.

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान साइक्लोनिक सर्कुलेशन डिप्रेशन के धीरे-धीरे कमजोर होकर दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाने तथा झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना जताई है.

पिछले 24 घंटे में राज्य में मॉनसून गतिविधि अति सक्रिय रही. राज्य में लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश भी दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा 152.8 एमएम मेराल (गढ़वा) में दर्ज किया गया.

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *