
धनबाद : डीसी आदित्य रंजन और एसएसपी प्रभात कुमार ने रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का घुम कर मुहर्रम पर पुलिस और दंडाधिकारियों की चौकसी की जांच की। दोनों अधिकारियों ने जगह-जगह सुरक्षा का जायजा लिया।
जांच के दौरान उन्होंने पुलिस ऑफिसरों से बातचीत की और क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। सबसे पहले डीसी और एसएसपी बैंक मोड़ के कर्बला रोड स्थित कर्बला पहुंचे। यहां धनबाद कर्बला वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों से मिलकर मुहर्रम जुलूस की तैयारियों को समझा। इसके बाद सभी पांडरपाला और वहां से भूली पहुंचे। भूली से बिनोद बिहारी चौक, शक्ति महतो चौक, तेतुलमारी, जोगता, अंगारपथरा होते हुए कतरास के पंचगढ़ी पहुंचा। कतरास में मुहर्रम कमिटी द्वारा उपायुक्त का पारंपरिक रूप से अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इसके उपरांत दल ने छाताबाद, लोयाबाद, पुटकी, केंदुआडीह होते हुए झरिया पहुंचे। झरिया से इंदिरा चौक, हनुमान गढ़ी, भागा, फूसबंगला, जियलगोरा, पाथरडीह, लोदना मोड़, जोरापोखर, सुदामडीह, चासनाला, सिंदरी, बलियापुर, कलियासोल, कालूबथान, पंचेत, चिरकुंडा, गलफरबाड़ी, मुगमा, मैथन, निरसा बाजार, गोविंदपुर, सरायढेला स्टील गेट होते हुए धनबाद पहुंचे। मुहर्रम को देखते हुए देर रात तक पूरे जिले में पुलिस मुस्तैद थी। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर थी।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, डीएसपी शंकर कामती, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, एसडीपीओ बाघमारा पुरषोत्तम कुमार सिंह सहित सभी संबंधित अंचलों के पदाधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद थे।