
धनबाद : सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर राजीव रंजन अपने परिवार के साथ रविवार को चिटाही धाम के श्री रामराज मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के मुख्य पुरोहित आशीष पांडे ने मंदिर में उनको पूजा अर्चना कराई।
दर्शन और पूजन के उपरांत सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर राजीव रंजन ने मंदिर की भव्यता एवं सुंदरता भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मंदिर में प्रवेश करते ही मन को एक अलग ही शांति मिलती है।
श्री रामराज मंदिर समिति के अध्यक्ष चंदन महतो के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर को बुके देकर मंदिर परिसर में स्वागत किया। वे लगभग 40 मिनट तक रुक कर मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्से में परिवार के साथ भ्रमण किया।
मौके पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरोरा थाना प्रभारी साधन कुमार के साथ अन्य थाना की पुलिस मौके पर मौजूद थी।