
धनबाद : राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुर्घटना में धनबाद के दो बड़े व्यवसायियों के पुत्रों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान व्यवसायी साहिल कृष्णानी का पुत्र विशाल कृष्णानी और दूसरा हरिदयाल सिंह का पुत्र अनमोल रतन के रूप में हुई हैं।
घटना के बाद से धनबाद के व्यवसाय जगत में शोक की लहर है। बैंक मोड़ चेंबर समेत अन्य चेंबर के पदाधिकारी और सदस्यों का एसएनएमसीएच पहुंचना शुरू हो गया है।
शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जीटी रोड के कोलकाता-दिल्ली लेन में होंडा आई-20 कार संख्या JH10CT -0014 तेज गति से राजगंज की दिशा की ओर जा रही थी।
इस दौरान कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे डिवाइडर पर जोरदार ठोकर मार दिया।
इससे कार के चारों चक्के ब्लास्ट हो गए। कार कई बार पलटी खाते हुई करीब तीन सौ मीटर आगे आकर सर्विस लेन में गिरी। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला।
कार से एप्पल कंपनी का मोबाइल मिला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घायल दोनों युवकों को एसएनएमसीएच भेजा गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।