Breaking News

जोगता थाना में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्द्रपूर्ण माहौल में पर्व मानाने की अपील

धनबाद : जोगता 1 जुलाई मंगलवार 2025 मोहर्रम पर्व को लेकर जोगता थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी पवन कुमार ने की जबकि इसका संचालन माननीय मोहम्मद शकील अहमद के नेतृत्व में किया गया।

बैठक में शांति समिति के अनेकों सदस्यों ने भाग लिया और अपने विचार रखते हुए क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

समिति के वरिष्ठ सदस्य के. वी. सहाय, पप्पू सिंह, मोहनलाल नोनिया, भोलाराम, सुदर्शन सिंह, पिंटू अग्रवाल, अनुज सिन्हा, जसीम अंसारी सहित कई सामाजिक प्रतिनिधियों ने शांति और सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखे।

बैठक में टाटा कंपनी और बीसीसीएल के अधिकारियों की भी उपस्थिति रही। बीसीसीएल के अधिकारी गोपाल सिंह तथा टाटा कंपनी के प्रतिनिधियों ने मोहर्रम के अवसर पर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कंपनी द्वारा विभिन्न त्योहारों के दौरान प्रशासन को भरपूर सहयोग दिया जाता रहा है।

थाना प्रभारी पवन कुमार ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए सभी से सरकारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मोहर्रम के दौरान डीजे बजाना, शराब का सेवन, तथा खतरनाक अखाड़ा प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के अंत में थाना प्रभारी ने सभी समिति सदस्यों के साथ अपना संपर्क नंबर साझा करते हुए शांति व्यवस्था में सहभागी बनने की अपील की।

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा विधायक ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा रैयत को दें प्राथमिकता

कतरास: नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *