
बोकारो : जैनामोड़, पेटरवार थाना क्षेत्र के छेछड़ा जंगल के बीच शनिवार को एक युवक का शव गमछा के सहारे पेड़ पर लटके हुए ग्रामीणों ने देखा. मृतक की पहचान नवाडीह के बाराकेंदुआ गांव के निवासी सोमरा मांझी के पुत्र बैजनाथ सोरेन (25 वर्ष) के रूप में हुई. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है.
परिजनों ने बताया कि बैजनाथ 13 जून की सुबह छह बजे घर निकला था. नहीं लौटने पर आस-पड़ोस व रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पिता सोमरा मांझी ने पेटरवार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी.
जुलाई में होनेवाली थी शादी
शनिवार को जब ग्रामीण जंगल में लकड़ी चुनने गये, तो शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद जंगल में शव मिलने की खबर पूरे आसपास के गांव में फैल गयी. वहीं सूचना मिलने पर पेटरवार पुलिस घटना स्थल पहुंची. घटना की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार जुलाई में बैजनाथ सोरेन का शादी जरीडीह प्रखंड के बेलडीह पंचायत में होने वाली था. बैजनाथ ट्रैक्टर चलाता था. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि बैजनाथ सीधा-साधा व अपने काम पर ध्यान देता था. वह आत्महत्या नहीं कर सकता है.