Breaking News

Dhanbad News: राशन कार्डधारियों के लिए खुशखबरी! दुर्गा पूजा से पहले मिलेगी चना दाल और चीनी

Dhanbad News: धनबाद-राशन कार्डधारियों के लिए खुशखबरी है. दुर्गा पूजा से पहले जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों से लाल, पीला और हरा राशन कार्डधारियों को चना दाल मिलेगी. सरकार की ओर से मुफ्त दाल दी जाएगी.

पीडीएस दुकानों में दाल भेज दी गयी है. पीला कार्डधारियों को चीनी भी दी जाएगी. धनबाद जिले में चार लाख से ज्यादा हरा, लाल और पीला राशनकार्डधारी हैं.

एक किलो मुफ्त चना दाल देगी सरकार

खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों तक डोर डिलेवरी स्टेप के जरिए चना दाल की डिलिवरी शुरू कर दी गयी है. सफेद राशन कार्डधारियों को छोड़कर हर कार्डधारी को प्रति कार्ड एक किलो चना दाल मिलेगी. यह दाल नि:शुल्क होगी. एक राशन कार्ड में चाहे कितने भी सदस्य क्यों नहीं जुड़े हों. सभी को सिर्फ एक किलो चना दाल मिलेगी.

चीनी सिर्फ पीला कार्डधारियों को मिलेगी

एक राशन कार्ड में तीन से चार सदस्यों का नाम रहता है. कुछ में ज्यादा भी नाम रहता है, जबकि चीनी सिर्फ अंत्योदय (पीला) कार्डधारियों को ही मिलेगी. चीनी नि:शुल्क नहीं है. एक कार्डधारी को एक किलो चीनी 27 रुपये में दी जायेगी. हालांकि, चीनी की अभी डोर स्टेप डिलेवरी शुरू नहीं हुई है. दुर्गा पूजा के आस-पास शुरू होने की उम्मीद है. चीनी की आपूर्ति नियमित नहीं होती. कई माह का कोटा लैप्स कर जाता है. बहुत सारे कार्डधारी चीनी लेना भी नहीं चाहते. कार्डधारियों की शिकायत रहती है कि पीडीएस के जरिये मिलने वाली चीनी की गुणवत्ता सही नहीं होती. गीला चीनी दी जाती है, जो उपयोग के लायक नहीं रहती.

हरा कार्डधारियों का कई माह का राशन लैप्स

झारखंड में हरा राशन कार्डधारियों को नवंबर 2023 का राशन सितंबर माह में मिलेगा. हरा राशनकार्ड धारियों का चार माह से ज्यादा का राशन लैप्स कर गया है. हरा राशन कार्डधारियों को प्रति माह एक यूनिट पर पांच किलो राशन मिलता है. राशन में सिर्फ चावल मिलता है, जबकि पीला एवं लाल कार्डधारियों को भी प्रति यूनिट पांच किलो राशन मिलता है. इसमें चार किलो चावल और एक किलो गेहूं मिलता है.

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

धनबाद : पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी तोपचांची झील- मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू

Gomoh : राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार की दोपहर तोपचांची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *