Breaking News

बाघमारा की बेटी निशा कुमारी ने जेईई एडवांस 2025 में रच दिया इतिहास

CRL-PWD रैंक 88 और GEN-EWS-PWD रैंक 20 हासिल कर किया क्षेत्र का नाम रोशन

धनबाद / 6 जून 2025
बाघमारा प्रखंड के भीमकनाली (डी-ब्लॉक, बी-टाइप) की रहने वाली निशा कुमारी ने JEE Advanced 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है। निशा ने CRL-PWD रैंक 88 और GEN-EWS-PWD रैंक 20 प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन मेहनत, आत्मविश्वास और धैर्य से कोई भी मंज़िल दूर नहीं।

शुरुआती शिक्षा से लेकर राष्ट्रीय परीक्षा तक का सफर

निशा की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाघमारा में हुई, जहाँ से उन्होंने शिक्षा की ठोस नींव रखी। वर्तमान में वे गवर्नमेंट विमेन्स पॉलीटेक्निक, बोकारो में कंप्यूटर साइंस विषय से डिप्लोमा की पढ़ाई कर रही हैं।

इससे पहले JEE Mains 2025 में भी उन्होंने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की थी। वहां उन्होंने PWBD-CRL रैंक 775 एवं GEN-EWS-PWBD रैंक 109 प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था

निशा के पिता श्री अनिल कुमार पांडेय बाघमारा कॉलेज में प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता श्रीमती मंजू देवी एक समर्पित गृहिणी हैं। माता-पिता के सहयोग और प्रोत्साहन ने निशा की सफलता की राह को आसान बनाया।

निशा की सफलता के सूत्र

सोशल मीडिया से दूरी ज़रूरी नहीं, लेकिन उपयोग सीमित होना चाहिए।

हर दिन एक लक्ष्य तय करें और उसे पूरा किए बिना न रुकें

असफलता हतोत्साहित नहीं करती, बल्कि सीख देती है।

मैंने केवल PWD आधारित ऑनलाइन क्लासेज़ लीं, बाकी सेल्फ स्टडी से तैयारी की।


भविष्य की योजना

निशा की इच्छा है कि वे IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करें और आगे चलकर UPSC की तैयारी करें ताकि वे देश की सेवा कर सकें।

क्षेत्र में खुशी की लहर

निशा की इस सफलता पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं। शिक्षकों का कहना है कि निशा जैसी छात्राएँ आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।

स्थानीय लोगों का मानना है कि निशा भविष्य में न सिर्फ इंजीनियरिंग क्षेत्र में, बल्कि प्रशासनिक सेवाओं में भी क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी। बघमारा में उत्सव का माहौल है और हर कोई इस होनहार बेटी की प्रशंसा कर रहा है।

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा विधायक ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा रैयत को दें प्राथमिकता

कतरास: नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *