
धनबाद : ईद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में पानी, बिजली, साफ-सफाई आदि से संबंधित जो भी मुद्दे उठाये हैं, उसका जिला प्रशासन द्वारा समाधान करने का प्रयास किया जायेगा.
वहीं उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया में दुष्प्रचार या किसी भी तरह की अफवाह फैलाने का प्रयास न करें. ऐसा करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
इस तरह के मामले की जानकारी तुरंत निकटतम थाना को दें. अफवाह फैलाने वाले को भी ऐसा करने से रोकें. त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहेंगे. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक (डीआरडीए) राजीव रंजन, सभी अंचल अधिकारी, सभी विभागों के पदाधिकारी, डीएसपी शंकर कामती, धीरेंद्र नारायण बंका, सुमित कुमार, नौशाद आलम, अरविंद कुमार सिंह, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर होगी एफआइआर : एसएसपी
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान कानूनी रूप से प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं दें. ऐसा करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह हर्षोल्लास का त्योहार है. सभी मिलजुल कर पाक उद्देश्य से इसको मनायें. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से मुहल्ले के उपद्रवी तत्वों, सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावना को आहत करने वालों, मोटरसाइकिल का साइलेंसर मोडिफाइ कर तेज ध्वनि से आवाज निकालने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की.
इन लोगों ने समस्याओं से अवगत कराया :
बैठक में भोला राम, राम गोपाल भुवानिया, मुन्ना सिद्दीकी, मदन महतो, गुरमीत सिंह, विष्णु त्रिपाठी, भगत सिंह, अरिंदम बनर्जी, विजय शर्मा, शकील अहमद, मेराज खान, गुल्लू चौधरी, मोहम्मद कयूम खान, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद अफजल, महादेव हांसदा, बैजनाथ यादव, निसार आलम, शमशेर आलम, अजय कुमार तिवारी, डब्ल्यू बाउरी, डीएन प्रसाद यादव, कुलदीप अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की पानी, बिजली व साफ-सफाई आदि समस्याएं रखी.