
धनबाद /बाघमारा: कतरास के छाताबाद में विहंगम योग सेवा सत्संग साधना केंद्र का उदघाटन रविवार को बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो व गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम सुधाकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
इस दौरान भवन का लोकार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विधायक ने कहा कि सत्संग के लिये यह भवन बेहतर है. भवन के विस्तार के लिए जो भी मदद हो वह अवश्य करेंगे. साथ ही 12 अगस्त को निरसा में 5 हजार कुंडीय महायज्ञ में भी सहयोग की बात कही. जीएम ने कहा कि भवन के लिये जो भी सहयोग मिलेगा वह जरूर करेंगे. इस दौरान सद्गुरु का पूजन, भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. मौके पर एजीएम जेके जयसवाल, धकोकस के जिलाध्यक्ष मुरारी तांती, बीपी सिंह, उदय पंडित, पप्पू सिंह, कमलेश सिंह, भानु प्रताप सिंह, आरडी शर्मा, सतीश केशरी, डॉ रंजीत, मुकुंद राम गुप्ता, राम उचित शर्मा, प्रवीण सिंह, गीता सिंह, सावित्री बाई, सीताराम केशरी, ममता गुप्ता, द्वारिका माला, रवि सिंह, मंजू वर्णवाल, बबिता सिंह, दयाल महतो आदि थे.