Breaking News

धनबाद : पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ झरिया में आक्रोश फूट पड़ा

धनबाद / झरिया : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ झरिया में आक्रोश फूट पड़ा .गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के विरोध में मशाल जुलूस निकाल कर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

कार्यकर्ताओं ने शोकसभा कर नम आंखों से मृतकों को श्रद्धांजलि दी और एक स्वर में आतंकियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की. झरिया विधायक रागिनी सिंह स्वयं हाथ में तख्ती लिए मशाल जुलूस में शामिल हुईं.

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आतंकियों ने पहलगाम की वादियों में नरसंहार किया है जहां देशभर से आए पर्यटक सैर-सपाटे में लगे थे. आतंकियों ने न केवल धर्म पूछ कर निशाना बनाया बल्कि एक नवविवाहित जोड़े को भी बेरहमी से अलग कर दिया. जिसकी मेंहदी तक नहीं छूटी थी.

उन्होंने कहा जिन 26 निर्दोष हिंदुस्तानियों की जान गई है. उनका बदला 26 लाख पाकिस्तानियों को मारकर लिया जाएगा. पूरा देश इस घड़ी में शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसका माकूल जवाब दिया जाएगा.

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा नावगढ़ विद्यालय में साइकिल वितरण,विद्यालय परिवार ने विधायक शत्रुघ्न महतो को किया स्वागत

बाघमारा : राजकीय मध्य विद्यालय नावागढ़ में बुधवार को कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *