
धनबाद / जोगता : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कतरास नगर युवा कांग्रेस की ओर से एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च नगर अध्यक्ष पीयूष सहाय और बाघमारा विधानसभा अध्यक्ष विशाल महतो के नेतृत्व में निकाला गया।
इस मौके पर नगर युवा कांग्रेस के महासचिव योगेंद्र महतो सहित सोनू महतो, गणेश महतो, रूपेश रवानी, विवेक महतो, विकाश कुमार, सुमित महतो, सोनू सिंह, छोटू रवानी, गणेश यादव, रिंकू शर्मा, कृष कुमार, आज़ाद अंसारी, रौशन गुप्ता, नीरज सिंह, असलम हुसैन, नूर हुसैन, वारिश अंसारी, शाहिद अंसारी, सहदेव घटवार सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
सभी लोगों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को नमन किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान देशभक्ति नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। आयोजकों ने कहा कि देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को और मजबूती देना था।