Breaking News

धनबाद: डीसी माधवी मिश्रा ने सुनी जनता दरबार में लोगों की समस्याएं

धनबाद: डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में जिले भर से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. इस दौरान बलियापुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने आरोप लगाया कि वहां के एक शिक्षक जो कोचिंग सेंटर भी चलाते हैं, उन्होंने इंस्टिट्यूट में ट्यूशन फीस जमा कराने के नाम पर लगभग 70 छात्रों से 10-10 हजार लिए.

छात्रों के मुताबिक शिक्षक ने 2000 प्रति छात्र ही इंस्टिट्यूट में जमा किए और बाकी रकम लेकर फरार हो गए. छात्रों ने कहा कि इस मामले में बलियापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. छात्रों ने डीसी से पैसे वापस दिलाने की मांग की.

वहीं जनता दरबार में एक अन्य व्यक्ति ने शिकायत की कि उनके पिता भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में कार्यरत थे. पिता की मृत्यु के बाद उनकी पेंशन की राशि बैंक में जमा हो रही है लेकिन कार्मिक पदाधिकारी द्वारा जरूरी कागजात बैंक न भेजने के कारण खाते से पैसे नहीं निकाले जा पा रहे हैं. डीसी ने इस मामले में निदेशक (कार्मिक) से बात कर समाधान का आश्वासन दिया.

जनता दरबार में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया चिरकुंडा शाखा में उनकी पत्नी का खाता था. पत्नी के निधन के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बावजूद बैंक द्वारा राशि नहीं लौटाई जा रही है. डीसी ने एलडीएम को फोन कर त्वरित समाधान का निर्देश दिया.

जनता दरबार में जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा न मिलने, अबुआ आवास की स्वीकृति के बाद भी निर्माण में बाधा, जमीन का म्यूटेशन न होने और जमीन मापी में रुकावट जैसी कई शिकायतें भी दर्ज की गईं.

जिसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद भी मौजूद थे.

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा विधायक ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा रैयत को दें प्राथमिकता

कतरास: नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *