
झारखण्ड/ धनबाद कतरास/तेतुलमारी:
तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तेतरिया टांड स्थित कुष्ठ अस्पताल के समीप राजगंज नया मोड़ मुख्य सड़क पर मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने क्षेत्र को दहला दिया। कोयला लोड बोलेरो ने विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो का चालक गाड़ी में फंस गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रॉड की सहायता से गाड़ी का गेट तोड़ा और चालक को बाहर निकाला। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कोयला लोड बोलेरो में आग लगा दी और मुख्य सड़क को जाम कर दिया। देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना मिलते ही कतरास सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी, तेतुलमारी, लोयाबाद,जोगता, ईस्ट बांसुरिया व राजगंज थाना प्रभारी समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
प्रशासन पर आरोप
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे तक सड़क पर सैकड़ों कोयला लोड बोलेरो व टेम्पू बिना किसी नियंत्रण के दौड़ते हैं, जिससे सड़क पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, इन दिनों पांडेडीह 6 नंबर और सिजुआ 10 नं मोड़ बलिका उच्च विधालय के पिछे से प्रतिदिन सैकड़ों बोलेरो और टेम्पू के माध्यम से कोयला तेतरिया टांड स्थित एक जनप्रतिनिधि के डिपो में भेजा जा रहा है। लोगों ने कई बार इस पर आपत्ति जताई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
मांगें तेज
घटना के बाद लोगों ने सड़क पर कोयला लोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने लोगों को शांत कराकर जाम हटवाया, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है।