
बाबा साहेब का जीवन सामाजिक न्याय, लोकतंत्र और समानता का शाश्वत प्रतीक है – ढुलू महतो
धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद ढुलू महतो ने संविधान निर्माता, सामाजिक क्रांतिकारी और आधुनिक भारत के महान शिल्पकार भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के पावन अवसर पर अपने आवासीय कार्यालय, चिटाही – बाघमारा में सादर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नमन किया।
इस अवसर पर आयोजित जयंती सभा को संबोधित करते हुए सांसद महतो ने कहा:
“डॉ. आंबेडकर का समस्त जीवन सामाजिक विषमता, छुआछूत, जातिवाद और अन्याय के विरुद्ध एक निर्णायक संघर्ष का प्रतिरूप है। उन्होंने न केवल भारतीय संविधान की नींव रखी, अपितु उन सिद्धांतों को व्यवहार में परिणत किया जो आज लोकतांत्रिक भारत की आत्मा बन चुके हैं। उनका दर्शन और चिंतन आज भी समाज के अंतिम व्यक्ति को अधिकार, सम्मान और अवसर प्रदान करने की प्रेरणा देता है।”