
(झारखण्ड) धनबाद: 12 अप्रैल पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। हनुमान जयंती भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है, जिन्हें संकटमोचन और राम भक्त के रूप में जाना जाता है।
सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ, भजन कीर्तन और विशेष पूजन का आयोजन किया गया। कई जगहों पर शोभायात्राएं भी निकाली गईं, जिनमें भक्त हनुमान जी के जयकारों के साथ झूमते नजर आए।
धनबाद कोयलांचल में बाघमारा में हरिणा डुमरा मोड़ कतरास जैसे शहरों में प्रमुख मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने मिठाई, चोला और सिंदूर चढ़ाकर बजरंगबली से सुख-शांति की कामना की।
प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कई शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो।
धार्मिक आस्था से भरे इस पर्व पर देशभर में श्रद्धालु हनुमान जी से शक्ति, साहस और भक्ति की प्रेरणा ले रहे हैं।