
रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शुक्रवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राम कुमार सिंह और कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने राजभवन में भेंट की.
राज्यपाल ने कुलपतियों को निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित की जाए और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने शैक्षणिक कैलेंडर के अनुपालन एवं सत्र के नियमितीकरण पर भी बल दिया.