
लोयाबाद, 12 मार्च 2025 (बुधवार): धनबाद के लोयाबाद थाना अंतर्गत बांसजोरा में आयोजित होली मिलन समारोह ने सामाजिक एकता और धार्मिक सौहार्द की मिसाल कायम की। इस ऐतिहासिक आयोजन की खास बात यह थी कि इसे दो घनिष्ठ मित्रो मोहम्मद असलम मंसूरी (कांग्रेस धनबाद के जिला महासचिव) और राजकुमार महतो (धनबाद जिला महासचिव) ने मिलकर आयोजित किया था। इनकी दोस्ती पिछले 30 वर्षों से चली आ रही है और आज भी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने इन्हें प्यार से ‘राम और रहीम’ की जोड़ी नाम दिया है, जो अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
भूतपूर्व जल मंत्री जलेश्वर महतो रहे मुख्य अतिथि
होली मिलन समारोह में झारखंड सरकार के भूतपूर्व जल मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता जलेश्वर महतो (वर्तमान में कांग्रेस झारखंड के कार्यकारी अध्यक्ष) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, “राम और रहीम की यह दोस्ती समाज के लिए प्रेरणा है। इससे समाज में प्रेम और एकता का संदेश जाता है। हमें इसी तरह के आयोजनों से समाज को जोड़ने का काम करना चाहिए।”
भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बंधा समां
समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। स्थानीय कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नाश्ते और प्रसाद की विशेष व्यवस्था ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया।
राम और रहीम की दोस्ती बनी प्रेरणा
मोहम्मद असलम मंसूरी और राजकुमार महतो की दोस्ती को पूरे क्षेत्र में मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। जहां एक ओर समाज में धार्मिक मतभेद और तनाव की खबरें सामने आती हैं, वहीं दूसरी ओर बांसजोरा के राम और रहीम प्रेम और भाईचारे का संदेश देकर समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने दिया भरपूर समर्थन
समारोह में स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। गण्यमान्य व्यक्तियों में डब्ल्यू पासवान, मुकेश शाव, राहुल बाबा, अंकित सिंह, शिवलू खान समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को भाईचारे और प्रेम का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह आयोजन हर साल इसी भव्यता से होना चाहिए ताकि समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश फैले।
राम और रहीम की दोस्ती का संदेश – धर्म से ऊपर इंसानियत, प्रेम और भाईचारा ही असली ताकत है!