
धनबाद : हीरापुर के भिस्ती पाड़ा में प्राइवेट प्ले स्कूल की तर्ज पर बनाए गए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन सोमवार को डीसी माधवी मिश्रा ने किया.
इस दौरान उन्होंने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही रजिस्टर में बच्चों की उपस्थिति की भी जांच की. डीसी ने बताया कि द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) व निप्पान लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट के सहयोग से इस आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. इसके परिणाम स्वरूप केंद्र में बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि हुई है और अभिभावक भी अपने बच्चों को यहाँ पढ़ने के लिए लिए भेजने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं.
मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की भी सुविधाएँ उपलब्ध हैं. यहां प्राइवेट प्ले स्कूल की तरह दीवारों पर आकर्षक वॉल पेंटिंग की गई हैं. ताकि बच्चे खेल-खेल में ही बुनियादी शिक्षा ग्रहण कर सकें. डीसी ने कहा कि जिले के अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को भी जल्द ही मॉडल केंद्र की तरह विकसित करने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए जिला समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए गए हैं.