
धनबाद : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी), धनबाद की टीम ने सोमवार को चंद्रपुरा की पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को 10 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम ने मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार किया.
आरोप है कि मुखिया कार्तिक महतो पीएम आवास योजना के नाम पर रिश्वत मांग रहा था. रिश्वतखोर मुखिया को गिरफ्तार कर टीम धनबाद एसीबी कार्यालय लाई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया गया कि मुखिया ने कुल 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. दो किस्तों में रकम देने पर सहमति बनी थी. एसीबी के अधिकारी बिनोद कुमार महतो ने बताया कि पीएम आवास योजना के आवेदक से जीरो टैग के नाम पर मुखिया रिश्वत मांग रहा था. आवेदक इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थ था. उसने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी से की. शिकायत के सत्यापन में एसीबी ने मामला सही पाते हुए रिश्वतखोर मुखिया को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. मुखिया से दस-दस हजार रुपए दो किस्तों में देने पर सहमति बनी थी. सोमवार को पहली किस्त लेने के लिए मुखिया ने आवेदक को घर बुलाया. इधर, टीम भी मुस्तैद थी. मुखिया जैसे ही लाभुक से रिश्वत की रकम ले रहा था, टीम ने उसे धर दबोचा.