
कतरास: कतरास नागरिक समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रानी सती मंदिर धर्मशाला में आयोजित की गई। इस बैठक में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में स्थानीय व्यवसायियों, सब्जी विक्रेताओं, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों सहित नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
बैठक में प्रमुख रूप से कतरास बाजार में लगातार बढ़ती ट्रैफिक समस्या, सरकारी अस्पताल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की समस्या, सफाई व्यवस्था में सुधार और जल संकट जैसी अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, टोटो (ई-रिक्शा) के संचालन के लिए प्रभावी रणनीति बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों से इन समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।
सांसद ढुल्लू महतो एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने बैठक में उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उचित कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में उपस्थित गणमान्य:
इस मौके पर बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, कतरास थाना प्रभारी आसित कुमार सिंह, बाघमारा अंचलाधिकारी डी. महतो, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी प्रिंस शर्मा, प्रदीप पांडे, वार्ड संख्या 5 के पार्षद राजेंद्र प्रसाद, वार्ड संख्या 3 के पार्षद विनायक गुप्ता सहित अन्य कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।
बैठक में चर्चा के दौरान नागरिकों ने उम्मीद जताई कि इन मुद्दों पर जल्द ठोस कार्रवाई होगी, जिससे कतरास क्षेत्र में यातायात, स्वास्थ्य सुविधाओं और सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।