Breaking News

महाशिवरात्रि को लेकर तेतुलमारी थाना में शांति समिति की बैठक

तेतुलमारी/कतरास: महाशिवरात्रि पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए तेतुलमारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सत्येंद्र यादव ने की, जबकि संचालन मनोज कुमार ने किया।

बैठक में तय किया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली जाने वाली शिव बारात और  झांकी को पूरे विधिवत और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान आपसी भाईचारा बनाए रखने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतने पर सहमति बनी। थाना प्रभारी सत्येंद्र यादव ने सभी से त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की और इसे एकता का प्रतीक बताया।

बैठक में पुअनि दुर्गेश कुमार सिंह, दिनानाथ चौबे, राजीव चौबे, दिलीप मिश्रा, यमुना कुमार, मो. नासिर, दिलीप निषाद, डायमंड, मनोज कुमार, बाजार समिति के अध्यक्ष उपेंद्र प्रजापति, निवर्तमान पार्षद राममूर्ति सिंह उर्फ छोटू सिंह, शिव प्रसाद महतो, शिव प्रसाद वर्मा, प्रदीप वर्मा, चंदन महतो, रामेश्वर सिंह, मिहिर पाल, घलटू त्रिगुणायत, गंगाधर महतो, अजय साहनी, दीपेश चौहान, पिंटू शर्मा, सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

शांति समिति ने प्रशासन के साथ मिलकर त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और सामुदायिक सौहार्द को मजबूत करने का संकल्प लिया।

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा विधायक ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा रैयत को दें प्राथमिकता

कतरास: नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *