
धनबाद : गैर प्रशासनिक सेवा से IAS में प्रोन्नत हुए श्रम विभाग के अधिकारी राजेश प्रसाद का शनिवार को धनबाद श्रम विभाग कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने स्वागत किया. इस दौरान राजेश प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 1999 में धनबाद के श्रम अधीक्षक के पद पर योगदान दिया था.
2006 से 2010 तक पुनः इस पद पर रहे. 2014 से 2016 तक उन्होंने धनबाद में सहायक श्रमायुक्त के पद पर भी कार्य किया.वर्तमान में वह उप श्रमायुक्त के पद पर सेवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग काम के दौरान कामगारों से उन्हें भरपूर सहयोग मिला.
उन्होंने कहा कि नियोक्ता व मजदूरों के बीच सामंजस्य स्थापित करना श्रम विभाग का दायित्व है. कोरोना काल में इस दायित्व को उन्होंने बखूबी निभाने का प्रयास किया था. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने हाल ही में झारखंड के गैर प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रोन्नति दी है. इन अफसरों में राजेश प्रसाद भी शामिल हैं.