
धनबाद : बाघमारा श्री श्री रविशंकर जी महाराज चिटाही धाम में गुरुवार को पहुंच गए गए हैं। दोपहर में श्री श्री रविशंकर जी हेलीकॉप्टर से बोकारो पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से चिटाहीधाम पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
आरती की थाल लेकर धनबाद सांसद ढुलू महतो, उनकी पत्नी सावित्री देवी, विधायक शत्रुघ्न महतो समेत पूरे परिवार ने उनका स्वागत किया। धनबाद सांसद ढुलू महतो के आवास पर अल्प विश्राम के बाद सड़क मार्ग से संस्कार ज्ञान पीठ विद्यालय ,पीयूष विहार, हरिणा पहुंचे। यहां पर आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों को दर्शन व आशीर्वाद दिया। इसके बाद पुनः चिटाही धाम परिसर में बने मंच पर पहुंचकर भक्तों को आशीर्वाद देंगे। लगभग दो घंटे तक मंच पर रहेंगे। इसके बाद मंच से उतर कर वे सीधे हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो जाएंगे।
चिटाहीधाम में रात्रि में स्वाति मिश्रा का भजन सन्ध्या कार्यक्रम है। इससे पहले यज्ञ मंडप में अग्नि मंथन हुआ। यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।