
अंगारपथरा :अंगारपथरा ओपी थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने की, जिसमें स्थानीय गणमान्य लोग, पूजा समिति के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि पूजा के दौरान किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और इसमें जनता का सहयोग आवश्यक है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही, किसी भी तरह की अशांति या नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पूजा समितियों से अनुरोध किया कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और समाज में सौहार्द बनाए रखें।
बैठक में उपस्थित स्थानीय नागरिकों और पूजा समितियों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी राय रखी और सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की गई।