
भ्रष्ट कतरास राजगंज पुलिस के कारण ही अपराधियों का मनोबल बढ़ा है .. इंद्रजीत पासवान
कतरास। पत्रकार निकेश पांडे को जान मारने के नियत से अपहरण करने के प्रयास के मामले में कतरास पुलिस की शिथिलता खिलाफ कतरास प्रेस क्लब ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है कतरास और राजगंज थाना प्रभारी के खिलाफ पत्रकारों ने गुरुवार को त्राहिमाम यात्रा निकाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता व संचालन पूर्व महासचिव विनोद रजक ने किया । सैकड़ो की संख्या में सूर्य मंदिर स्थित कतरास प्रेस क्लब कार्यालय से पत्रकार कतरास पुलिस व राजगंज पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला इस दौरान कतरास थाना प्रभारी मुर्दाबाद राजगंज थाना प्रभारी मुर्दाबाद कतरास राजगंज थाना प्रभारी को निलंबित करो की नारेबाजी करते हुए पत्रकारों का समुह कतरास थाना गेट पहुंच कर पुलिस से अविलंब हमलावरों व अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी करने की मांग की क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने अपने संबोधन के दौरान कतरास पुलिस की कार्य शैली पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि ऐसी निकम्मी पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है पुलिस प्रशासन सचेत हो जाए वरना कतरास थाना गेट में तालाबंदी का थाना का चाबी जनता को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमलावरों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक हम पत्रकार चरण आंदोलन करेंगे कल हम सभी पत्रकार जिला मुख्यालय के रणधीर वर्मा चौक में कतरास व राजगंज प्रभारी का पुतला दहन कर एकदिवसीय सांकेतिक धरना देंगे उसके बाद 1 फरवरी से कतरास थाना चौक पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। आंदोलन को धनबाद प्रेस क्लब, झरिया प्रेस क्लब,जेजे ,आई एफ डब्ल्यू जे, पत्रकार संघ के अलावे भाजपा कतरास मंडल,जागो संगठन,जोगता नागरिक समिति, हिन्दुस्तान नागरिक गण, कतरास नागरिक समिति, झामुमो, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक समाजिक संगठन के लोगों ने समर्थन दिया।