Breaking News

झारखण्ड : सुदेश महतो पहुंचे धनबाद, हिलटॉप हिंसक झड़प और MP ऑफिस में आगजनी पर क्या बोले?

धनबाद :आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने हिलटॉप आउटसोर्सिंग में हिंसक झड़प और सांसद के कार्यालय में आगजनी मामले को लेकर कहा कि पूरे कोयलांचल की यही स्थिति है.

जहां विरोध नहीं किया जाता, वहां वर्चस्व स्थापित कर लिया जाता है. जहां विरोध किया जाता है, वहां हिंसक झड़प होती है. इससे रैयतों में भय है. बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया के जीएम को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सदन में भी अपनी बात रखेंगे. इस घटना में आजसू सांसद पब्लिक के लिए खड़े दिखे, लेकिन दूसरे सांसद कहीं नहीं दिखे. वे सोमवार को धनबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

सुदेश महतो ने रैयतों और ग्रामीणों से ली जानकारी

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने सोमवार को धनबाद का दौरा किया. उन्होंने बाबुडीह स्थित हिलटॉप स्थल, रैयत गांव ब्राह्मणडीहा और सिनीडीह स्थित आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं, रैयतों और ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी ली. मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, देवशरण भगत समेत स्थानीय नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.

धनबाद में हुई थीं दो घटनाएं

धनबाद जिले के धर्माबांध ओपी क्षेत्र के हिलटॉप आउटसोर्सिंग में 9 जनवरी को हिंसक झड़प हुई थी और मधुबन थाना क्षेत्र में आजसू से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के कार्यालय में आगजनी की घटना हुई थी.

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा विधायक ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा रैयत को दें प्राथमिकता

कतरास: नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *