Breaking News

PM का ये Video नहीं देखा तो क्या देखा सेंट्रल हॉल में बुलाकर बच्चों का टिफ़िन खा गए मोदी!

नई दिल्ली। सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और संसद के सेंट्रल हॉल में स्कूल स्टूडेंट्स से मुलाकात की।

पीएम मोदी इस दौरान बच्चों के साथ काफी घुलते मिलते दिखे। उन्होंने बच्चों से पूछा कि वो लोग खाने का डिब्बा लेकर आए हैं या नहीं? बच्चों ने जब प्रधानमंत्री को मना कर दिया तो उन्होंने हंसकर कहा कि तुम लोग बता दो मैं तुम्हारा लंच नहीं खाऊंगा।
पीएम ने शेयर किया वीडियो

पीएम ने शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें सूर्योदय योजना के बारे में समझाया। उन्हें बताया कि सूर्योदय योजना कैसे क्लाइमेट चेंज के खिलाफ काम करता है। पीएम ने बच्चों से 2047 तक के लक्ष्य को लेकर सवाल किया। बच्चों ने उन्हें बताया कि 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। प्रधानमंत्री के साथ उन्होंने जय हिन्द के नारे भी लगाए। प्रधानमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर बच्चों से बातचीत का वीडियो शेयर किया है।

पराक्रम दिवस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए पीएम

पीएम मोदी ने नेताजी की जयंती पर ओडिशा के कटक में आयोजित पराक्रम दिवस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। पीएम ने लोगों ने अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर काम करने को कहा। इससे पहले अपने सोशल मीडिया पोस्ट से उन्होंने नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि पराक्रम दिवस पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अद्वितीय है। वह साहस और धैर्य का प्रतीक थे। उनका दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता रहता है क्योंकि हम उस भारत के निर्माण की दिशा में काम करते हैं जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा विधायक ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा रैयत को दें प्राथमिकता

कतरास: नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *