Breaking News

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में भर्ती

जमशेदपुर : बीजेपी नेता और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी है. वह टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक उन्हें बीपी और लूज मोशन की शिकायत है.

फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. हालांकि चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है. शाम में फिर से उनके स्वास्थ्य की जांच होगी जिसके बाद ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आएगी.

पूर्व मुख्यमंत्री बोले- चिंता की बात नहीं

झारखंड के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया है. उन्होंने लिखा कि स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं की वजह से आज सुबह मुझे टाटा मेन हॉस्पिटल (जमशेदपुर) में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है. अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं बहुत जल्द, पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगा.

विधानसभा चुनाव के दौरान भी बिगड़ी थी तबीयत

बता दें कि इससे पहले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की तबीयत विधानसभा चुनाव के दौरान भी बिगड़ी थी. आनन फानन में उसे टीएमएच में ही भर्ती किया गया था. उस दिन उनकों बरहेट में एक जनसभा संबोधित करना था. लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से वह सभा स्थल पर नहीं जा सके और अस्पताल से ही बरहेट की जनता को संबोधित किया था. बता दें कि कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर चंपाई सोरेन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था. उनके साथ उनका बेटा बाबूलाल सोरेन भी बीजेपी में शामिल हुआ था. बाबूलाल सोरेन ने घाटशिला से बीजेपी की टिकट पर चुनाव भी लड़ा लेकिन झामुमो के रामदास सोरेन से हार गये.

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा विधायक ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा रैयत को दें प्राथमिकता

कतरास: नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *