Breaking News

मधुबन कांड का मुख्य आरोपी बिहार के जमुई से गिरफ्तार

कारू यादव अपने साथी रौशन यादव के साथ हुआ गिरफ्तार

उनकी निशानदेही पर हथियार और लाखों रुपये भी बरामद


झारखण्ड/ धनबाद: बीसीसीएल एरिया 3 के बाबुडीह में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग में 9 जनवरी को हुए हिंसक झड़प और बाघमारा एसडीपीओ पर हमला की घटना की जांच लगातार जारी है। वहीं आज इस मामले में धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धनबाद पुलिस ने घटना के मुख्य अभियुक्त कारु यादव को इसके तीन अन्य साथियों के साथ बिहार के जमुई जिला से गिरफ्तार कर लिया है।


गुरुवार को इस संबंध में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना का मुख्य अभियुक्त कारू यादव और घटना के दौरान गोलियां चलाने वाले उसके साथी रौशन यादव को पुलिस ने बिहार के जमुई जिले से गिरफ्तार मार लिया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इस मामले में दो अन्य नरेश कुमार यादव और बजरंगी पासवान उर्फ धर्मेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कारू यादव और रौशन यादव ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर मधुबन थाना क्षेत्र के आशकुटी में छापेमारी कर एक देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, एक देशी पिस्टल, 4 मोबाइल फोन और कुल 7 लाख 85 हजार 900 रुपये नगद बरामद किया गया है।


उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में कुल 45 लोगों से पूछताछ की गई और कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। साथ ही इस मामले में 120 से अधिक लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर आगे भी पुलिस की छापेमारी जारी रहेगी।


उन्होंने घटना के कारणों को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि  हिलटॉप कंपनी द्वारा शेख गुड्डू नामक व्यक्ति के साथ कार्य शुरू करने की बात थी, लेकिन जब काम शुरू हुआ तो अचानक काम कारू यादव ग्रुप को दे दिया गया। जिसके बाद से वहाँ वर्चस्व को लेकर दोनो ग्रुप में विवाद शुरू हो गया था, लेकिन स्थानीय दोनो थानेदार इस मामले की गंभीरता को समय रहते समझ नही सके। जिस वजह से उन दोनो थाना प्रभारियों को भी निलंबित किया गया है। अब उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


एसएसपी ने बताया कि कारू यादव पर विभिन्न मामलो में अलग-अलग थानों में कुल 37 मामले दर्ज है। ऐसे अपराधी को आखिर कंपनी ने कैसे काम दिया गया। इसको लेकर भी बीसीसीएल के स्थानीय जीएम और हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा विधायक ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा रैयत को दें प्राथमिकता

कतरास: नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *