Breaking News

बोकारो : दामोदर नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

बोकारो : मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को दामोदर नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं ने स्नान कर विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की.

दामोदर तट पर लगे मेला का लोगों ने खूब आनंद उठाया. लोगों ने टुसू पर्व को सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया. ‘मकर सिनाय दामोदर चाला, बिदाई लेती गो टुसू बाला, घुराई देना हो पिया पूस परब मेला…’ जैसे गीतों की धुन पर महिला-पुरुष खूब झूमे. सैकड़ों महिला मंडली रंग बिरंगे टुसू लेकर नदी पहुंचीं. महिला व युवतियों ने टुसू गीत गाते हुए दामोदर नदी में टुसू को प्रवाहित किया. इसके बाद पीठा, लड्ड व मूढ़ी खाकर परंपरा का निर्वहन किया. टुसू की विदाई के साथ लोगों ने सुख-शांति व समृद्धि व खुशहाली की कामना की. दामोदर नदी सहित चास-बोकारो के विभिन्न जगहों पर मेला का आयोजन हुआ. विभिन्न मंदिरों में भी लोगों ने पूजा-अर्चना की.

विराट टुसू प्रतियोगिता का आयोजन :

दामोदर नदी पुपुनकी ब्रिज के पास झारखंड सांस्कृतिक मंच की ओर से मंच के संयोजक सह झारखंड आंदोलनकारी नेता पार्वती चरण महतो के नेतृत्व में विराट टुसू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप से बोकारो विधायक श्वेता सिंह व विशिष्ट अतिथि में विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रतियोगिता में 31 टुसू मंडलियों ने भाग लिया. बेहतर टुसू बनाने वाले तीन टुसू मंडली को पुरस्कृत किया गया. साथ ही सभी टुसू मंडली को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर बोकारो विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन जरूरतमंद लोगों को दान करने से पुण्य मिलता है. कहा कि टुसू झारखंड संस्कृति की पहचान है. लोग अपनी परंपरा को जीवित रखें एवं इस समृद्धिशाली विरासत को आने वाले पीढ़ी को सौंपने का कार्य करे. मंच के संयोजक श्री महतो ने कहा कि भाषा और संस्कृति के साथ संस्कारों का भी विकास जरूरी है. टुसू झारखंड की समृद्धिशाली सांस्कृतिक पर्व है. संचालन लक्ष्मण महतो व धन्यवाद ज्ञापन कुमोद महतो ने किया.

ये थे मौजूद :

जिप सदस्य रिम्पा चक्रवर्ती, सुशेन रजवार, कालापत्थर पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार रजक, मुखिया प्रतिनिधि संतोष केवट, पससं प्रतिनिधि अलाउद्दीन अंसारी, पूर्व जिप सदस्य अनीता देवी, कांग्रेस वरीय नेता बासुदेव मिश्रा, देव शर्मा, नितेश भारद्वाज,अली अंसारी, सोमनाथ शेखर मिश्रा, झामुमो नेता अख्तर अंसारी, गुलाम अंसारी, मुक्तेश्वर महतो, कुमोद महतो, कृष्ण चंद्र तुरी, सागर रजवार, लक्ष्मण महतो, शिवलाल केवट, लंकेश्वर महतो, रूपलाल महतो, जितेंद्र महतो, झाबू महतो, कंचन महतो, गोपाल महतो, लालू महतो, मुन्ना अंसारी, मनोज महतो, सलीम अंसारी, मकसूद आलम, अली अंसारी, कंचन महतो, विजय मिश्रा, सुभाष महतो, नरेश मिश्रा, रंजीत महतो आदि उपस्थित थे.

और लग गया लंबा जाम :

मकर संक्रांति पर बोकारो धनबाद दोनों जिलों से हजारों की संख्या श्रद्धालु दामोदर स्नान करने आते हैं और मेला का भी आनंद उठते है .इस वर्ष भारी संख्या में लोग उमड़े थे, जिसके कारण दोनों तरह जाम लग गया था. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. सड़क पर मेला लगने के कारण लोगो को आवागमन करने में बहुत परेशानी हुई. बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 11 बजे के बाद भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी. दामोदर नदी का पुराना पुल से आवाजाही बंद होने के लोगों को ज्यादा परेशानी हुई. शाम साढ़े चार बजे के बाद सड़क पर आवागमन सामान्य हुआ .

About Bikram Nonia

Editor- Koylanchal Times News

Check Also

बाघमारा विधायक ने निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा रैयत को दें प्राथमिकता

कतरास: नमामि गंगे मिशन के तहत दामोदर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *